¡Sorpréndeme!

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में कैसे मचा बवाल, सुनिए चश्मदीदों की जुबानी | वनइंडिया हिंदी

2025-04-12 8 Dailymotion

मुर्शिदाबाद (Murshidabad)में कैसे मचा बवाल,प्रत्यक्षदर्शियों ने इसके बारे में बताया। धूलियान गंगा रेलवे स्टेशन (Dhulian Ganga railway station )पर ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड(Guard) ने बताया कि,दोपहर 1 बजे के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम (Waqf Amendment Act)के विरोध में भीड़ जुटनी शुरू हुई। इसके बाद भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। तुरत-फुरत में तोड़फोड़ की वजह से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई।इस दौरान कई चीजें तोड़ दी गईं और सिग्नल पास नहीं हो सका। गार्ड के मुताबिक देर रात आरपीएफ (RPF)और बीएसएफ (BSF)के जवान आए और तब जाकर ट्रेनों की आवाजाही बहाल हुई। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया और कई देरी से चल रही हैं...वहीं एक स्थानीय दुकानदार (local vendor)ने बताया कि उपद्रवियों ने बाइक समेत कई चीजों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। मेरे चाचा की दुकानों में तोड़फोड़ की गई और दुकानों में रखी चीजें भी लूट ली गईं। हम डर के मारे पूरी रात सो नहीं पाए। जब ​​यह सब हुआ तब पुलिस यहां नहीं थी। दुकानदार ने कहा कि जब उन्होंने पुलिस स्टेशन(police station) पर हमला किया तो पुलिसकर्मी(police) खुद भाग रहे थे।

#WaqfLaw #Murshidabad #WaqfAmendmentBill #WaqfBillprotest #MamataBanerjee #MurshidabadViolence
#Jangipurviolence #Murshidabadclash #MamataBanerjeeonWaqfLaw
#MamataBanerjeeonWaqfBill #WestBengalviolence #Communaltension #WaqfBill
#WaqfActSupremecourt #BJPonMamataBanerjee #MamataVSBJPonWaqfLaw #Peripheral